Bihar Weather: गोपालगंज और बेतिया में रविवार को तेज आंधी के साथ ओले भी गिरे. अचानक मौसम बदलने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. आंधी के साथ बारिश होने से किसानों को नुकसान हुआ है. वहीं एनएच 727 बी से लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हालांकि इस बारिश से भीषण गर्मी और धूप से राहत तो मिली है. वही तेज हवा होने के कारण तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी, आम, लीची आदि फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
शहर में कई जगह हुआ जल जमाव
आंधी-पानी के साथ नगर में कहीं कहीं छोटे आकार के ओले भी गिरे. जिसका विशेष फर्क नहीं पड़ा. बिगड़े मौसम का असर सड़क पर चलते वाहनों की रफ्तार पर सीधा दिखाई पड़ा. हालांकि शाम तक बादलों के हटने के साथ धूप के दर्शन भी हुए. बूंदाबांदी से नगर के बाजार की रौनक गायब हो गयी. बारिश के असर से खेतों की मिट्टी गीली हो गयी.
गोपालगंज में आंधी-बारिश से नुकसान
गोपालगंज में रविवार को एक बार फिर से आंधी-पानी ने फसलों पर कहर बरपाया. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ भी गिरे. वहीं जिले के अधिकतर इलाके में बारिश हुई, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. वहीं तेज हवाओं साथ बिजली भी कड़क रही थी. वज्रपात के डर से लोग बारिश के दौरान घरों में दुबके रहे. मौसम विभाग ने आगे भी आंधी-पानी तथा वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
आंधी पानी को लेकर अलर्ट जारी
सुबह 11 बजे से ही बजे आसमान में घटाएं उमड़ने लगीं. 11:45 तक आसमान काले बादलों से घिर गये और हवा चलनी शुरू हो गयी. दोपहर 12:00 बजे तक हवाओं ने तेज आंधी का रूप ले लिया. इसके बाद 12:30 से बारिश शुरू हो गयी. तेज हवा और बारिश के साथ बिजली भी कड़क रही थी. लोग वज्रपात के डर से घरों से नहीं निकले. सड़कों पर चल रहे लोग भी जहां- तहां रुक कर वज्रपात से बचने का प्रयास किया. अब मौसम विभाग ने आगे भी तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि आंधी-पानी में घरों से न निकलें.