21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस शहर में होगा छह मुक्तिधाम का निर्माण, अंतिम संस्कार में स्थानीय लोगों को होगी सुविधा

Bihar News: बेतिया में छह जगहों पर मुक्तिधाम का निर्माण किया जाएगा. इसकी जानकारी बेतिया नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दी. नगर के आधे दर्जन वार्डों में सरकार के छठे वित्त आयोग मद से प्राप्त आवंटन से करीब 14 से 15 लाख की लागत से इस मुक्तिधाम का निर्माण किया जाएगा.

Bihar News: बेतिया में छह जगहों पर मुक्तिधाम का निर्माण किया जाएगा. इसकी जानकारी बेतिया नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दी. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास प्राथमिकता है. नगर के आधे दर्जन वार्डों में सरकार के छठे वित्त आयोग मद से प्राप्त आवंटन से करीब 14 से 15 लाख की लागत से इस मुक्तिधाम का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण हो जाने से स्थानीय नागरिकों को अपने मृत स्वजन का विधि विधान से अंतिम संस्कार करने में सुविधा होगी.

मुक्तिधाम निर्माण का आदेश जारी

नगर निगम क्षेत्र के छह वार्डों के लिए अलग-अलग ‘मुक्तिधाम’ निर्माण का आदेश जारी किया गया है. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि वार्ड 33 में स्थित पावर ग्रीड के पास की जगह को 13,95,600 रुपये से निर्माण के लिए चुना गया है. वहीं, वार्ड 43 के रानी पकड़ी में गुलरिया माई स्थान के पास 14,41,500 रुपये से मुक्तिधाम निर्माण और वार्ड 38 के बरवत लच्छू में 14,41,500 रुपये से तथा वार्ड 27 के मैनाटांड़ रोड के किनारे के सार्वजनिक भूखंड पर 14,87,200 रुपये से मुक्तिधाम निर्माण का ऑर्डर आज दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कई शवदाह गृह का निर्माण जारी

इसके अलावा बानूछापर के वार्ड 28 ओपी थाना इलाके के पास 14,41,500 रुपये से और वार्ड 29 के यादव टोला में भी 14,41,500 रुपये से एक साथ मुक्तिधाम निर्माण का ऑर्डर जारी किया गया है. महापौर के अनुसार वार्ड 36, 37 और वार्ड 2 के तूफानी घाट के समीप शवदाह गृह का निर्माण हो चुका है. जबकि, संतघाट मुक्तिधाम और जगदम्बानगर अत्याधुनिक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अब बिजली चोरों का बचना होगा मुश्किल, विद्युत विभाग ने तैयार किया नया प्लान

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel