नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला का अश्लील वीडियो वायरल होने पर उसके देवर ने मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया है. मामले में महिला ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि पांच मई 2025 की शाम करीब सात बजे वह सरेह में शौच के लिए गई थी. तभी तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया जबरन कपड़े उतार दिए और मोबाइल से वीडियो बना लिया. महिला ने बताया कि वीडियो को गांव के ही युवक भोला साह ने वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद महिला के देवर ने उसे बुरी तरह से पीटा. महिला ने यह भी बताया कि देवर ने उसे घर में बंद कर दिया. किसी तरह वह भागकर थाने पहुंची. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है