11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों में 17 से 11 वीं और 20 मार्च से 9 वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 9 वीं एवं 11 वीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है.

बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 9 वीं एवं 11 वीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव द्वारा जारी संबंधित आदेश के तहत जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी विद्यालयों में 17 मार्च से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की और 20 मार्च से 9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर प्रश्न पत्र बुधवार को नगर के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंच गया हर साल की तरह इस साल भी एक ही केंद्र पर पूरे जिले के विद्यालयों का प्रश्न पत्र पहुंचने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. दर्जनों की संख्या में शिक्षा के सवाल लेने के लिए नगर के विपिन हाई स्कूल स्थित केंद्र पर पहुंचे.सारे प्रखंडों के शिक्षकों के एक साथ पहुंचने के कारण सवालों पर चलते हुए वे अपने-अपने विद्यालय के सवालों को ढूंढने लगे. हालांकि ऐसी स्थिति कमोवेश हर वर्ष देखने को मिलती है.हर वर्ष अलग-अलग अनुमंडल के अनुसार प्रश्न पत्र भेजने की मांग की जाती है.लेकिन, एक ही जगह प्रश्न पत्र भेजने से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार कक्षा 11 वीं की वार्षिक परीक्षा के तहत सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 25 मार्च तक एवं प्रायोगिक परीक्षा 26 से 27 मार्च तक संबंधित शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जाएगी.इसी प्रकार कक्षा नवमी की वार्षिक परीक्षा के तहत सैद्धांतिक परीक्षा 20 से 25 मार्च तक एवं प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च को सभी विद्यालयों में आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel