15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah :सूबे के आमलोगों की हितैषी है महागठबंधन : माले

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरा सासंद कामरेड सुदामा प्रसाद और विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता थे.

मैनाटांड़ . प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैनाटाड़ के परिसर में रविवार को विधायक वीरेंद्र गुप्ता के द्वारा सिकटा विधानसभा में विगत पांच वर्षों के विकास कार्यों पर आधारित रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरा सासंद कामरेड सुदामा प्रसाद और विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता थे. कार्यक्रम को संबोधित करते सासंद श्री प्रसाद ने कहा कि अबकी 2025 के विस चुनाव में महागठबंधन की अच्छी लहर है. बिहार के लोगों का डबल इंजन की सरकार से मन उब गया है. काम धरातल पर कुछ नहीं,बस केवल विज्ञापनों में काम दिख रहा है. भाजपा के गोद में जाकर सीएम नीतीश कुमार बैठ गये हैं. जनता सबकुछ समझ चुकी है।जिसका फैसला अगामी विस चुनाव में जनता देगी. भाकपा माले हमेशा गरीबों का हितैषी रही है और आगे भी रहेगी. शायद ही कोई ऐसा विधायक होगें जो अपना विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किये होंगे. आपके विधायक वीरेंद्र गुप्ता जी जनता के समक्ष अपने कार्यों का लेखा जोखा रखकर मिशाल कायम किये है. अगले पांच सालों में सिकटा मैनाटाड़ का भविष्य और सुनहरा हो. इसके लिए आप वीरेंद्र गुप्ता पर अपना विश्वास बनायें रखें. वहीं विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने लोगों के समक्ष अपने पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किये. उन्होंने हजमाटोला नदी पर पुल निर्माण,नहर में पानी दिलवाना सहित सैकड़ों विकास कार्यों को लोगों के समक्ष रखा. जिस पर मौजूद लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. मौके पर मोहम्मद हसन खान, रामा यादव, सुभाष प्रसाद, रितेश यादव, राजकिशोर यादव, अच्छेलाल राम, सीताराम राम, संजय राम, वीरभद्र प्रसाद, वीर सिंह यादव, यमुना यादव, कैलाश यादव, नफीस आरजू, शंकर उरांव सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel