पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, कहा-कॉलेज ले जाने के बहाने किया गया अगवा
नकदी 50 हजार व तीन लाख के आभूषण साथ ले जाने का आरोप
बेतिया . नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले से 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया है. युवती रामलखन सिंह यादव कॉलेज के स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है. घटना 27 अगस्त की है. मामले में युवती के पिता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुत्री के धर्मांतरण के लिए अपहरण करने का आरोप लगाया है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर थाना क्षेत्र के छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कि गई है. मामले की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री आरएलएसवाई कॉलेज के द्वितीय वर्ष की छात्रा है. वह अपनी सहेली के घर अक्सर आया जाया करती थी. इसी दौरान उसके भाई ने प्रेम जाल में फंसा लिया. इस काम में अन्य आरोपित उसका सहयोग किए. 27 अगस्त को बेटी की सहेली उनके घर आई और पुत्री को कॉलेज ले जाने का बहाना बनाकर अपने घर लेकर चली गई. शाम तक पुत्री के वापस नहीं लौटने पर वे लोग उसके पूछताछ करने गए. तब आरोपित गाली गलौज और मारपीट करने लगे. धमकी दिया कि दोबारा आने पर जान से मार देंगे. इसके बाद वे लोग घर लौटे और देखा तो पता चला कि घर में रखे 50 हजार रुपये, तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण झूमका, हार, नथिया, टीका, अंगूठी उनकी पुत्री लेकर चली गई थी. युवती के पिता ने पुलिस से बताया है कि आरोपित युवक जेल में था. 10-15 दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आया है. युवती के पिता ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उसकी इकलौती पुत्री का जबरन धर्मांतरण के लिए अपहरण किया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है