11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंदोबस्त क्षेत्र से बाहर और मनमाना वसूली पर मीना बाजार कौड़ी वसूली और एसपी ऑफिस बाइक स्टैंड का ठेका रद्द : गरिमा

निगम के वार्ड 24 और 25 की सफाई व्यवस्था में लाखों के फर्जीवाड़ा मिलने पर दोनों जगह से हटाए गए सभी डेली वेजेज वाले सफाई मजदूर

बेतिया चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद शनिवार को नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा बंदोबस्त दो सैरात क्षेत्र के परिसिमन से बाहर के गैर आवंटित क्षेत्र में मनमाना कौड़ी वसूली पर मीना बाजार दैनिक बाजार और एसपी ऑफिस के सामने वाले बाइक स्टैंड की बंदोबस्ती को एकरारनामा की शर्तों के शतत उलंघन पर ठेका सशक्त स्थाई समिति ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई एवं दोषी पाए गए वार्ड 24 के नगर पार्षद और वार्ड 25 के पार्षद पति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश नगर आयुक्त को दिया गया है. इतना ही नहीं बीते अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्राप्त लिखित शिकायत पर सशक्त स्थाई समिति के लिखित और स्पष्ट आदेश के बावजूद जांच की आड़ में कांड को दबाने और सक्षम प्राधिकार के आदेश की अनाधिकार अवमानना की निंदा करते हुए इनके दोषियों के विरुद्ध विभाग को लिखने का निर्णय भी सर्व सहमति से किया गया है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि प्राप्त वीडियो में पीड़ित फुटपाथी दुकानदारों की लिखित शिकायत करने और सिटी मैनेजर के नेतृत्व में गठित जांच दल द्वारा भी मामले को केवल दबाने और पीड़ित गरीब दुकानदारों को हड़काने का कार्य किया गया. इतना ही नहीं लिखित और विडियो साक्ष्य के बावजूद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की कोई अनुशंसा जांच रिपोर्ट में नहीं की गई. इसके साथ ही महापौर ने बताया कि इसी प्रकार मीना बाजार की बंदोबस्ती लेने वाले संवेदक द्वारा मीना बाजार के बाहर गैर आवंटित क्षेत्रों के सैरातों यथा शीतला माई मार्केट, आलोक भारती रोड, छोटा रमना, सोआबाबू चौक से खादिम शोरूम, जीएमसीएच रोड, सोवा बाबू चौक पार्किंग स्टैंड आदि क्षेत्र के गरीब दुकानदारों से रोज रंगदारी पूर्वक हजारों की वसूली बिना उचित रसीद एवं मूल्य तालिका बोर्ड के एक अप्रैल 2024 से लगातार जारी है. लिखित शिकायत और आदेश के बावजूद मीना बाजार की जांच सिटी मैनेजर द्वारा तक आज तक नहीं की गई. इन सब बेहद गंभीर स्थिति को लेकर सशक्त स्थाई समिति के द्वारा सर्व सहमति से दोनों सैरातों की बंदोबस्ती की तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए जाने की जानकारी नगर निगम के महापौर ने दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नगर निगम के उत्तर पूर्व छोर पर स्थित हमारी आस्था के प्रतीक हनुमान जी के मंदिर परिसर में कतिपय तत्वों द्वारा दो दुकानों का अवैध निर्माण करा कर उसकी बिक्री लाखों की रकम लेकर करने की दो जन शिकायत प्राप्त हुई है. नगर निगम के बस स्टैंड एवं मुख्य सड़क की जमीन पर दुकान बना कर बेचने और खरीदने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel