बगहा. मंगलवार को भाजपा कार्यालय में बगहा विधानसभा सक्रिय सदस्य का सम्मेलन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, विशिष्ट अतिथि बगहा विधायक राम सिंह, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद उर्फ अचिंत्य कुमार लल्ला तथा कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी हृदयानंद दुबे ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला के उपाध्यक्ष सह बगहा विधानसभा संयोजक रितु जायसवाल ने किया. इस कार्यक्रम के प्रदेश से प्रभारी नियुक्त किए गए बेतिया जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, मंत्री जी ने सभी सक्रिय सदस्यों को आगामी विधानसभा चुनाव होने के पूर्व सभी बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को अपनी कमेटी मजबूत करने का आग्रह किए. बगहा विधायक राम सिंह ने नए सक्रिय सदस्यों को हर बूथ से जुड़ने का आग्रह किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंद्र श्रीवास्तव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह बगहा विधानसभा संयोजक रितु जायसवाल, बगहा नगर उपसभापति रश्मि रंजन, जिला मंत्री विमला देवी ,श्रीकांत हलदर, अखिलेश्वर सिंह,बबलू मिश्रा, संजय पांडेय, दीपू तिवारी,मंडल अध्यक्ष राजन कुमार गुप्ता , देवेंद्र गुप्ता, भूलन शाह, दीपू शाही, अरविंद दुबे, जितेंद्र राव ,अमरेश श्रीवास्तव, सुषमा सिंह, बच्चा पांडेय, दिनेश राव,अमित पांडेय,गोविंद जायसवाल ,मोहन साहू, विजय साहू, विशाल पांडेय, आशुतोष मालवीय, प्रमोद काजू, सुजीत सिंह, पवन सिंह आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है