बेतिया. बेतिया, बगहा व मोतिहारी पुलिस जिला में सक्रिय शराब और भू माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसे धंधा बनाकर अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. चंपारण रेंज के डीआइजी हरकिशोर राय के निर्देश पर तीनों पुलिस जिला में 165 शराब व भूमाफियाओं को चिन्हित किया गया है. इनकी संपत्ति के आकलन के बाद इनमें से 33 के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. मोतिहारी जिले में सबसे ज्यादा 17 लोगों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया है. जबकि बेतिया में 10 व बगहा पुलिस जिला में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया गया है. पुलिस नियम संगत तरीके से इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी. डीआइजी श्री राय ने कहा कि शराब और भू माफिया अगर किसी मामले में वांछित है, तो पुलिस पदाधिकारी उन्हें गिरफ्तार करें। चंपारण क्षेत्र में अपराध, शराब व मादक पदार्थों की तस्करी कर संपत्ति वर्जित करने वालों के खिलाफ अगर कोई मामला चल रहा है तो उसे स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई होगी. बता दें कि डीआईजी ने रेंज के सभी एसडीपीओ को पांच भू माफिया और पांच शराब माफिया को चिन्हित करने का निर्देश दिया था. जिसके तहत 165 लोगों को चिन्हित किया गया है. डीआइजी ने कहा कि प्रथम चरण में 165 लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनमें से 33 के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

