मझौलिया. पुलिस ने लूट कांड के आरोपी विजय सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने देते हुए बताया कि लूट कांड का आरोपित बगड़ सहनी का बेटा विजय साहनी है. जिसकी गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना के ग्राम पकड़ी से डुमरिया घाट पुलिस के सहयोग से हुई है. उन्होंने बताया कि घटना एक मार्च को एनएच 727 पर नानोसती और जौकटिया के बीच सेल्स मैनेजर रंजन कुमार के साथ लूट हुई थी. लूट में इस्तेमाल बैगन आर कार बीआर 06 एक्यू 3808 जब्त कर लिया गया है तथा सेल्स मैन रंजन कुमार के पर्स से लूटा गया एचडीएफसी बैंक का खाता, एटीएम कार्ड और दो मोबाइल भी अपराधियों ने छीन लिए थे. एटीएम कार्ड से 46 हजार रुपए की निकासी भी की गई. मामला मझौलिया थाना कांड संख्या 132/25 के तहत दर्ज है. इस अभियान में प्रशिक्षण दरोगा अनंत कुमार समेत पुलिस बल ने अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है