नरकटियागंज. लौरिया थाना क्षेत्र के कंधवलिया गांव से 11 सितंबर को गायब एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया है. मामले में शिकारपुर थाना क्षेत्र के चानकी पीपरा गांव निवासी विवाहिता की छोटी बहन तमन्ना खातून ने बेतिया एसपी को आवेदन सौंप न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में उसने बताया है कि उसकी बड़ी बहन रोबाना खातून की शादी कंधवलिया गांव निवासी नेयाज अंसारी से हुई है. शादी के बाद से ही पति नेयाज अंसारी अपने घर वालों से मिलकर दहेज की मांग करने लगा. मना करने पर उसे तरह तरह प्रताड़ित किया करते थे. इसी बीच पता चला कि आरोपित उसकी बहन को घर से निकाल दिए हैं. जिसको लेकर महिला थाना बेतिया में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत दर्ज होने के बाद उसकी बहन अपनी मायके चानकी पीपरा गांव में रहने लगी. 11 सितंबर को ससुराल वाले उसकी बहन रोबाना खातून को बहला फुसलाकर घर लेकर चले गए. 28 सितंबर को पता चला कि उसकी बहन को मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया गया है और शव गाड़ी में रखकर ससुराल के लोग कही गायब कर दिए हैं. पता चलने पर जब इसके परिजन उसके ससुराल गए तो वे लोग इसके घरवालों को देर रात तक बैठा कर रखा, बाद में कुछ लोगों के पहल पर वे लोग वापस अपने घर चानकी पीपरा गांव पहुंचे. आवेदन में उसने विवाहिता के पति नेयाज अंसारी, मोगल अंसारी, रुखशाना खातून, ससूर अब्दूल्लाह अंसारी समेत अन्य को आरोपित किया है. आवेदन में उसने यह भी बताया है कि लौरिया थाना में उसने शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. एसपी को दिए आवेदन में उसने जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

