योगापट्टी. लौरिया थाना क्षेत्र के चटकल पुल के आगे रविवार को हुए सड़क हादसे में नवलपुर थाना क्षेत्र के चंद्रौल गांव निवासी कमलेश बैठा की पत्नी अनिता देवी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अनिता देवी अपने मायके राखी बांधने गई थीं. राखी का त्योहार मनाने के बाद वह अपने भतीजा के साथ मोटरसाइकिल से वापस चंद्रौल गांव लौट रही थीं. रास्ते में नवलपुर–चटकल जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित चटकल पुल के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ीं. गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रभाकर कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की खबर फैलते ही मृतका के गांव और मायके में मातम छा गया. राखी के दिन घर में खुशिआ अगले दिन मातम का माहौल बन गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भतीजा ने बताया कि मोटरसाइकिल से आ रही थी तभी अचानक मोटरसाइकिल से गिर पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

