चनपटिया. स्थानीय थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार की शाम नगर के वार्ड- दो में छापेमारी कर 5.86 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चनपटिया नगर के वार्ड- दो निवासी झुन्ना अंसारी (42) के रूप मे हुई है. जब्त किए गए गांजा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 2.35 लाख रुपये आंकी गई है. बताया जाता है कि चनपटिया पुलिस को झुन्ना अंसारी के घर में मादक पदार्थ गांजा रखे होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना व तकनीकी जांच के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई अरविन्द कुमार, शशिकांत दुबे, पप्पु कुमार यादव, प्रिंस कुमार, एएसआई नजीम खां समेत सशस्त्र पुलिस बल झुन्ना अंसारी के घर पहुंचे. घर में तलाशी लेने पर पुलिस ने 5.86 किलोग्राम गांजा बरामद किया. प्रभारी थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. गांजा की आपूर्ति कहां से होती है, इसके बारे मे पुलिस पता लगाने मे जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है