12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में घुसे मनचले ने छात्रा से किया छेड़खानी का प्रयास, विरोध पर मचाया हंगामा, धराया

थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के बगही ज्ञानी जी के टोला मध्य विद्यालय में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बगही गांव के एक मनचले युवक ने विद्यालय परिसर में घुसकर 10वीं वर्ग के छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा.

बैरिया. थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के बगही ज्ञानी जी के टोला मध्य विद्यालय में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बगही गांव के एक मनचले युवक ने विद्यालय परिसर में घुसकर 10वीं वर्ग के छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा. आरोपित ने लड़की का बाह पड़कर शादी करने के लिए शोर शराबा करने लगा. इससे अफरातफरी मच गई. जब शिक्षकों व छात्रों ने विरोध किया तो आरोपी वहां टेबल, बेंच साइकिल इत्यादि गिराने लगा और तोड़फोड़ करने लगा. भारी मशक्कत के बाद मनचले युवक को अन्य छात्रों व शिक्षकों ने अपने काबू में लिया और पुलिस को सौंप दिया. इधर, इस संबंध में पीड़ित छात्रा ने बैरिया थाना में आवेदन देकर बतायी है कि वह 26 जून को समय करीब 11 उत्क्रमित मध्य विद्यालय ज्ञानी जी के टोला में वह पढ़ रही थी. इसी क्रम में वार्ड नंबर 9 के निवासी सुरेंद्र चौधरी का लड़का नीपू चौधरी विद्यालय परिसर में घुस गया तथा उसके साथ छेड़खानी एवं जोर जबरदस्ती करने लगा तथा वहां पड़कर शादी करने के लिए विद्यालय परिसर से बाहर खींचने लगा. जिसका विरोध छात्र एवं शिक्षकों के द्वारा की गई. वहीं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने भी थाने में आवेदन देकर बताया है कि जब मनचले युवक को विद्यालय परिसर से निकलने के लिए बोला जा रहा था तब युवक ने क्लास रूम में घुसकर टेबल बेंच तथा छात्रों का साइकिल गिराने लगा. शीशा तोड़ने लगा एवं लड़की के माता-पिता के साथ भी मारपीट किया. थानाध्यक्ष अजेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है तथा इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel