वाल्मीकिनगर. टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मगरमच्छ की चहलकदमी काफी तेज हो चली है. बताते चलें कि विगत कुछ दिनों में मगरमच्छ ने कई लोगों व पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया है. इसी क्रम में गुरुवार की शाम वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव निवासी ओम प्रकाश साह का बकरी उनके घर के पीछे पूर्व में हुए अवैध खनन से बने गड्ढे के समीप घास चर रही थी. तब तक गड्ढे के पानी से निकल कर एक विशाल मगरमच्छ ने घास चर रही बकरी को धर दबोचा. बकरी की चिल्लाहट को सुन आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच हो हल्ला शुरू कर दिया.हो हल्ला को सुन मगरमच्छ बकरी को छोड़ गड्ढे के पानी में जा घुसा. ग्रामीणों ने घायल बकरी को घटनास्थल से उठाकर बकरी मालिक ओम प्रकाश साह के घर पहुंचे तो देखा कि बकरी मर चुकी हैं. इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि अभी तक ऐसी सूचना प्राप्त नहीं हुई है. सूचना मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

