24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के बाहर निकले ग्रामीण पर भालू ने हमला कर बुरी तरह से किया जख्मी

बुधवार की रात करीब नौ बजे गोनौली वन क्षेत्र के गोनौली गांव में बहादुर राव खाना खाने के बाद लघुशंका के लिए बाहर निकले. तभी एक भालू जो अपने दो शावकों के साथ थी उसने बहादुर राव पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

वाल्मीकिनगर. बुधवार की रात करीब नौ बजे गोनौली वन क्षेत्र के गोनौली गांव में बहादुर राव खाना खाने के बाद लघुशंका के लिए बाहर निकले. तभी एक भालू जो अपने दो शावकों के साथ थी उसने बहादुर राव पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पीड़ित के चिल्लाने पर लोग शोर मचाने लगे. तब भालू शावकों के साथ खेतों की ओर भाग निकला. आनन-फानन में परिजनों द्वारा उपचार के लिए पीड़ित को हरनाटांड़ पीएचसी ले जाया गया. जबकि वार्ड नंबर 9 की वार्ड सदस्य अंजू देवी और वार्ड प्रतिनिधि संजय साह द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. इधर इस हमले से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ज्ञात हो कि चार अगस्त को भी गोनौली गांव निवासी धनवंती देवी (40 वर्ष) अपने घर के पीछे धान की खेत में निराई-गुड़ाई (सोहनी) कर रही थी. तभी वन क्षेत्र से निकल कर एक भालू उन पर हमला कर दिया था. जिसमें उक्त महिला भी बुरी तरह से जख्मी हो गयी थी. बता दें कि वन्यजीव कभी भी, कहीं भी दिन हो या रात हो विचरण करते रहते है. कभी कभी यह ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें जख्मी भी करते रहते हैं. बोले वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी इस बाबत पूछे जाने पर गोनौली वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर वन कर्मियों की टीम को भेजा गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र का सीमा खुली होने के कारण वन्यजीव रिहायशी क्षेत्र की ओर आ जाते हैं. लोग सजग और सतर्क रहे. उन्होंने बताया कि आवेदन करने पर अग्रेतर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें