13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया राज भूमि पर परियोजनाओं को लेकर 10 सदस्यीय टीम ने किया जिले का दौरा

अभी बेतिया राज की भूमि पर केंद्र सरकार की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के यहां धरातल उतारने को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक में अभी दस दिन शेष बचे हुए हैं.

बेतिया. अभी बेतिया राज की भूमि पर केंद्र सरकार की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के यहां धरातल उतारने को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक में अभी दस दिन शेष बचे हुए हैं. बैठक विभिन्न विभागों के सचिव स्तर एवं राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के साथ संभावित है. इतने में राज्य सरकार के विद्युत विभाग की ओर से पश्चिम चंपारण जिले में मेगा पावर प्लांट लगाने की पहल शुरू कर दी गई है. यह पावर प्लांट गंडक नदी के पार पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदाहा में 595 एकड़ में विस्तृत दो अलग-अलग भूखंडों में लगाने पर विचार किया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को पटना से विभाग के 10 सदस्यीय टीम जिले का दौरा किया. टीम में शामिल संयुक्त सचिव के स्तर अधिकारी दीपक कुमार, अनिल कुमार एवं जिउत सिंह ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के साथ विचार -विमर्श किया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने गंडक नदी के पार के चिह्नित जगहों का स्थल निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान मेगा पावर प्लांट को लगाने से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया है. इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी. इसके बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel