17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

04 बगहा में कुल 7 प्रत्याशी और 02 रामनगर विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है

विधानसभा क्षेत्र के आरओ सह एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी के दिन बगहा विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया.

बगहा. विधानसभा क्षेत्र के आरओ सह एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी के दिन बगहा विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया.उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान बगहा विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.जिसमें 8 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में त्रुटि के कारण उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया.अब बगहा में कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. वही रामनगर विधानसभा क्षेत्र के आरओ सह डीसीएलआर अंजलिका कृति ने बताया कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान कुल 9 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था.जिसमें एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया. अब रामनगर से कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.अनुमंडल कार्यालय बगहा नाम-निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम-04-बगहा निर्वाचित पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया की शैलेश कुमार चौधरी निर्दलीय,दिनेश अग्रवाल निर्दलीय,राम सिंह भारतीय जनता पार्टी,जयेश मंगलम सिंह कांग्रेस,निर्दलीय राहुल कुमार तिवारी,नन्देश पांडेय (चुन्नु पाण्डेय) जनसुराज ,महफूज आलम आजाद समाज पार्टी शामिल है.वही ओर02 रामनगर विधानसभा निवासी पदाधिकारी अंजलि कृति ने बताया कि 02-रामनगर (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अभ्यर्थी का नाम मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी आदित्य कुमार बहुजन समाज पार्टी,नन्द किशोर राम,भारतीय जनता पार्टी,सुबोध कुमार पासवान राष्ट्रीय जनता दल,पप्पू कुमार रंजन जन सूराज पार्टी,ललन पासवान नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी,वशिष्ठ पासवान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, निर्दलीय अंगद राम, निर्दलीय संतोष राम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel