रामनगर. भैरोगंज मुख्य सड़क पर नगर के लक्ष्मी विवाह भवन के पास शनिवार की सुबह एक 58 वर्षीय नाच कलाकार की दुर्घटना में मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मृतक के दर्दनाक ढंग से मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक बीती रात चौतरवा थाना के सिकटौर-गड़ढ़िया गया था. सुबह 4:30 बजे के समीप उक्त स्थल पर किसी अज्ञात वाहन से उसका पिकअप टकराकर पलट गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी सांसे रुक गयी. पिकअप में मौजूद गौनाहा प्रखंड के हरपुर पिपरा निवासी बख्शीश मियां ने बताया कि उक्त वाहन पर 12 लोग सवार थे. सभी सो गए थे. अचानक नींद खुली तो गाड़ी पलट गयी थी. जब मृतक को उठाया तो उनकी सासें चलनी बंद थी. मृतक की पहचान गौनाहा प्रखंड के बेलवा-बहुअरी निवासी जवाहर मुखिया के रूप में हुई है. इसमें मृतक के बेटे राजेंद्र मुखिया ने बताया कि पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन बीआर 06 जीसी 9112 के लापरवाही से चलाने से पिता की मौत हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दुर्घटना से जुड़ा आवेदन नहीं मिला है. मिलने पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

