12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: जिले के 4.24 लाख पेंशनधारियों के खाते में भेजा गया 46.6 करोड़

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को जुलाई माह की 1100 रुपये की पेंशन राशि उनके खाते में अंतरित की गई है.

बेतिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 12 लाख से अधिक पेंशनधारियों के खाते में 1247.34 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को जुलाई माह की 1100 रुपये की पेंशन राशि उनके खाते में अंतरित की गई है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के 4.24 लाख लाभुकों के बीच 46.6 करोड़ रूपये का अंतरण हुआ. जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया. इसमें लौरिया विधायक विनय बिहारी, एडीएम कुमार रविन्द्र अपर समाहर्ता, अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे. विधायक विनय बिहारी ने कहा कि आपलोगों की मांग एवं आम जनता की आवश्यकता को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा पेंशन योजना की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया. आमजन को पेंशन संबंधी किसी भी शिकायत अथवा जानकारी के लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर 18003456262 जारी किया गया है. प्रभारी सहायक निदेशक नगमा तबस्सुम ने बताया कि लोगों में सरकार के निर्णय को लेकर काफी खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel