–संदिग्ध सामान की जांच के नाम पर गंजी के जेब से रूपये निकाल लिये व बैंक में बुलाकर भाग निकले बेतिया . नगर के हजारीमल धर्मशाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक से राशि की निकासी कर अपने घर लौट रहे एक वृद्ध को रोककर उच्चकों ने 40 हजार रुपये छीन लिया. घटना पुलिस कार्यालय से थोड़ी दूरी पर विपिन हाई स्कूल के समीप की है. जहां बाइक सवार तीन उच्चकों ने जांच करने के बहाने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत पसराईन निवासी राम प्यारे हजरा से 40 हजार रुपये छीन लिया. घटना शुक्रवार 18 जुलाई की दोपहर की है. मामले में रामप्यारे हजरा की शिकायत पर नगर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित रामप्यारे हजरा ने पुलिस से बताया है कि वे 18 जुलाई को नगर के हजारीमल धर्मशाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से दिन के करीब 11 बजे अपने खाता से 40 हजार रुपये की निकासी किए. रुपये को कुर्ता के नीचे गंजी के जेब में रख टेंपो से घर लौट रहे थे. विपिन हाई स्कूल के समीप टेंपो से उतरकर रुके ही थे, तभी काले रंग की बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति उनके पास आए. आते ही उनमें से एक ने कहा कि हम लोग सरकारी विभाग से हैं, शहर में आए लोगों की जांच करते हैं कि कहीं कोई संदिग्ध सामान लेकर तो नहीं जा रहा है. उन तीनों में से एक ने कुर्ते के नीचे गंजी में रखे पैसे को टटोलकर पूछा कि बाबा आप यह पैसा कहां से ला रहे हैं. राम प्यारे हजारा ने उनसे बताया कि वे पैसा बैंक से लेकर आ रहे हैं. तब उनमें से एक ने गंजी के जेब से रुपये निकाल लिया और कहा कि बैंक में इसका जांच होगा. आप बैंक में आइए हम लोग वही चल रहे हैं. फिर तीनों रुपये लेकर बाइक से मोहर्रम चौक की ओर चले गए. बाद में राम प्यारे हजरा भी बैंक गए, लेकिन वे लोग वहां नहीं मिले. बाद में वे लोगों से आपबीती बताई तो लोगों ने बताया कि आपके साथ ठगी हुई है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रामप्यारे हजरा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों के पहचान की कोशिश की जा रही है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

