25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयरन की गोली खाकर 32 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, पांच रेफर

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत डैनमरवा पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय मुंडेरा में शनिवार को आयरन गोली खाने के बाद 32 बच्चों की चक्कर व बेहोशी की शिकायत हो गयी.

रामनगर. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत डैनमरवा पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय मुंडेरा में शनिवार को आयरन गोली खाने के बाद 32 बच्चों की चक्कर व बेहोशी की शिकायत हो गयी. तुरंत उनको स्थानीय पीएचसी लाया गया. इनमें से पांच की स्थिति काफी बिगड़ गयी और उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया. वहीं बच्चों के हालत काबू में नहीं होने से उक्त अस्पताल में अभिभावकों ने जमकर बवाल किया. दरअसल रेफर बच्चों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से भिड़ और बेकाबू हो गयी. इस वजह से मौके पर मौजूद चिकित्सक व स्कूल के शिक्षकों को भागना पड़ गया. अस्पताल में पहुंचते ही मची अफरा-तफरी एंबुलेंस मुहैया नहीं कराए जाने पर अभिभावक व शिक्षकों ने काटा जमकर बवाल रामनगर. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत डैनमरवा पंचायत के मध्य स्कूल मुंडेरा में शनिवार को लगभग 60 बच्चों में से 32 बच्चों को मध्याह्न भोजन के बाद आयरन की गोली खाते चक्कर व बेहोशी आदि की शिकायत हो गयी. आनन फानन में सभी को स्थानीय पीएचसी लाया गया. इस वजह से अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गयी. इनमें से पांच की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और समय पर उनको एंबुलेंस नहीं मुहैया कराया गया. नतीजा अस्पताल में अभिभावकों ने जमकर बवाल किया. एंबुलेंस आने में देर होने की बात सुनते ही भीड़ बेकाबू हो गयी. इस वजह से मौके पर मौजूद डॉक्टर और स्कूल के शिक्षकों को मौके से हटना पड़ा. इस कारण बीमार बच्चों को बेहतर चिकित्सा के लिए स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. रोते बिलखते परिजनों के आने जाने का रहा सिलसिला बीमार बच्चों के स्थानीय अस्पताल में आने के साथ ही उनके अभिभावकों के लगातार रोते बिलखते आना शुरू हो गया. इस वजह से भीड़ उमड़ने से चिकित्सकों को मरीजों का इलाज करने में मुश्किलें आने लगी. वहीं गर्मी अधिक होने से सभी पसीने से तरबतर हो गए थे. स्थिति बेकाबू देख पुलिस को भी अपने वाहन से बच्चों को मांगना पड़ा. मौके पर मौजूद रहे पदाधिकारी स्थिति गंभीर देखकर मौके पर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, थानाध्यक्ष ललन कुमार, अंचलाधिकारी वेद प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार लगातार गतिविधि पर नजर रखे रहे. अभिभावकों के दबाव में चिकित्सक रहे परेशान बच्चों के बेहोश होने की हालत में स्थानीय पीएचसी में मौजूद अभिभावक बेचैन हो गए. नतीजा वे बार-बार बच्चों को देखकर चिकित्सक को अनाप शनाप भी बोलने लगे. इस वजह से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण, डॉ. डीएस आर्या, डॉ. एमडी काजिम आदि परेशान हो गए. बोले पीएचसी प्रभारी इस संदर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण प्रभारी ने बताया कि पीएचसी पहुंचे सभी बच्चों का इलाज किया गया है. इनमें से लगभग पांच बच्चों को निजी एंबुलेंस से सदर अस्पताल बेतिया रेफर किया गया है. शेष बच्चों की हालत काबू में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें