27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उफान पर नदी, बढ़ने लगा गंडक बराज का जलस्तर

बराज से छोड़ा गया 2.05 लाख क्यूसेक पानी

वाल्मीकिनगर. भारतीय व नेपाली जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में बीते दो-तीन दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से गंडक का जलस्तर बढ़ने लगा है. वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज से गुरुवार की शाम तक दो लाख पांच हजार क्यूसेक छोड़े गए पानी से गंडक नदी के तटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में चकदहवा, झंडू टोला, बीनटोली, कान्ही टोला, सिरला दियरा, धनहिया दियारा आदि में तांडव मचाने की आशंका बढ़ गयी है. गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता सियाराम पासवान ने बताया कि नेपाली और भारतीय क्षेत्र में हो रही बारिश से फिर एक बार गंडक बराज के जलस्तर बढ़ने लगा है. गंडक बराज के सभी पाठकों को सुरक्षा के लिहाज आंशिक रूप से खोल दिया गया है. गंडक बराज के सभी कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. गंडक बराज पर सभी अधिकारी और कर्मचारी रात दिन कैंप किए हुए हैं. गंडक नदी के जलस्तर बढ़ने से वन क्षेत्र में फिर एक बार पानी प्रवेश करने की संभावना बढ़ गयी है. बताते चलें कि पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ी और तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार झमाझम बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें