साठी. क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए एक पिकअप वैन से 17 में मवेशी का जब्त होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों को यह बात आश्चर्य जनक लग रही है कि आखिरकार एक पिकअप वैन पर 17 मवेशी पशु तस्करों द्वारा कैसे लादा गया था. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि पशु तस्कर पिकअप वैन पर मवेशी लाद कर तस्करी के नीयत से ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने रात्रि गश्ती में तैनात दरोगा मनोज कुमार को छापेमारी करने का आदेश दिया. आदेश के आलोक में दरोगा मनोज कुमार ने पुलिस बल और जीप के साथ पशु तस्करों का पीछा किया. तस्कर पुलिस जीप पीछे आते देख अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज कर दिये. जिसका पीछा करते हुए हैंसवा परती के पास तस्करों की गाड़ी को पकड़ लिया गया. जबकि चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष ने कहा कि उजाला रंग के पिकअप जिसका गाड़ी नंबर बी आर 22 जीसी 4944 पर कुल 17 मवेशियों को दो ताला छत बनाकर ठूस ठूस कर लादा गया था. इसमें भैंस और बछड़े शामिल हैं. पिकअप तथा मवेशी को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है तथा तस्करों की पहचान बहुत जल्द कर लिया जाएगा. वहीं चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है