22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : अबकी आसान नहीं होगी प्रवासियों के घर लौटने की राह, त्यौहारों के बीच सत्याग्रह और मंडुआडीह समेत 124 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 36 का रूट डायवर्ट

22 से 26 सितंबर के बीच रेलवे ने सौ से उपर ट्रेनों को जहां विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है.

– 22 से 26 सितंबर तक प्री एनआई और एनआई को ले रेलवे ने जारी की एडवाइजरी

— गोरखपुर-डोमिंगढ़ तीसरी लाइन व गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में

– गोरखपुर मंडल के डोमिनगढ़ में 26 को होगा सीआरएस, नरकटियागंज गोरखपुर, मुजफ्फरपुर रूट में दर्जन भर से उपर ट्रेनें रहेगी प्रभावित

नरकटियागंज . पर्व त्यौहार पर उत्तर और दक्षिण भारत समेत मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, गुजरात आदि जगहों की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों और घर लौटने वाले प्रवासियों को सितंबर माह में सफर करना आसान नहीं होगा. 22 से 26 सितंबर के बीच रेलवे ने सौ से उपर ट्रेनों को जहां विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है. वहीं 30 से उपर ट्रेनो को रूट डायवर्ट कर चलाया जाएगा.

सत्याग्रह, मंडुआडीह एक्स्प्रेस को जहां दो से पांच दिनो के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं नरकटियागंज से गोरखुपर चलने वाली आधा दर्जन पैसेजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. इस बाबत मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सीपीटीएम) एके पांडेय ने इसकी जानकारी दी है. रेलवे की आरे से जारी पत्र में बताया गया है कि उत्तर पूर्व रेलवे ने गोरखपुर मंडल में दो अहम रेल परियोजनाओं गोरखपुर–डोमिनगढ़ स्टेशनों के बीच 4 किलोमीटर लंबे तीसरी लाइन निर्माण कार्य और गोरखपुर–नकहा जंगल स्टेशनों के बीच 5 किलोमीटर लंबे डबल लाइन (दोहरीकरण) कार्य को कमीशनिंग कार्य पूरा कर लिया गया है. रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद 22 सितंबर 2025 को प्री-नॉन इंटरलॉकिंग प्री एनआई कार्य किया जाएगा. इसके बाद 23 से 26 सितंबर 2025 तक नॉन इंटरलॉकिंग एनआई कार्य चलेगा. इस दौरान 26 सितंबर को सीआरएस निरीक्षण भी प्रस्तावित है. इन कार्यों के चलते गोरखपुर से गुजरने वाली सौ से उपर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. जारी पत्र में सीपीटीएम श्री पांडेय ने बताया है कि प्रीएनआई और एनआई की अवधि में 124 ट्रेनें रद्द की जाएंगी, 36 ट्रेनों का जबकि 29 ट्रेनें रिशेडयूल कर चलाई जाएगी. जबकि कई ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त या आंशिक रूप से प्रारंभ किया जाएगा. वहीं कुछ ट्रेनों का समय भी परिवर्तित किया जा सकता है.

———–

सत्याग्रह पांच, मंडुआडीह दो और पैसेंजर ट्रेनें सात दिनों तक रद्द

रेलवे की ओर जारी पत्र में बताया गया है कि 12537, 12538 मुजफफ्रपुर प्रयागराज मंडुआडीह एक्सप्रेस 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी. इसी प्रकार 15273 रक्सौल से आनंद विहार 22 से 27 सितंबर और 15274 आनंद विहार से रक्सौल 23 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी. जबकि 55095 नरकटियागंज गोरखपुर पैंसेजर ट्रेन 20 से 28 सितंबर तक रद्द कर दी गयी है. वहीं 55098 गोरखपुर से नरकटियागंज 21 से 29 सितंबर तक, 55096 गोरखपुर से नरकटियागंज 23 सिंबतर से 1 अक्टूबर, 55097 नरकटियागंज से गोरखपुर 22 से 30 सितंबर, 55047 नरकटियागंज से गोरखपुर 21 से 29 सितंबर और 55039 नरकटियागंज से बढ़नी पैसेजंर ट्रेन 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. 12557 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्स्रपेस और अमृतसर दरभंगा जननायक एक्स्प्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है यह 26 सिंतंबर को सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर सेछपरा बलिया वाराणसी होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी. जबकि जननायक एक्स्रपेस ट्रेन 22 और 26 सितंबर को रोजा जंक्शन लखनउ सुल्तानपुर वाराणसी होते हुए अमृतसर जाएगी. 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को 22 व 23 सितंबर को 2 घंटा 10 मिनट और 24 , 25 को 90 मिनट रिशेडयूल कर चलाया जाएगा.

———————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel