21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bettiah Crime: बगहा में हथियार के बल पर CSP संचालक से लूट, 2 लाख 89 हजार रुपये सहित मोबाइल छीना

बेतिया के बगहा में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 2 लाख 89 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बेतिया. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बगहा के बथवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ का है. यहां अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 2 लाख 89 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

2 लाख 89 हजार रुपये की लूट

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक शत्रुघ्न कुमार यादव पैसे लेकर जा रहे थे. इस बीच महुआ मकरी पुल के पास सुनसान जगह पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे रोक दिया. अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारने की भी धमकी दी. उसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी आराम से मौके से भाग गए. सीएसपी संचालक से 2 लाख 89 हजार रुपये लूट की घटना हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही बथवरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस दौरान सीएसपी संचालक से पूछताछ भी की. संचालक से मिले सुराग के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सीएसपी संचालक ने बताया कि उसपर हथियार तान दिया गया. जिसके बाद उसने पैसा दे दिये. फिर अपराधियों ने मोबाइल भी छीन लिया और बाइक की चाबी भी ले ली.”पैसा लेकर जा रहे थे. तभी पुल के पास अपराधियों ने मुझ पर पिस्तौल तान दिया और पैसे लूट लिए. फिर कहा कि मोबाइल भी दो. बाइक से सभी अपराधी निकल गए. वहीं, सीएसपी संचालक ने आवेदन देकर पुलिस को घटना की जानकारी दी है. आवेदन में कहा गया है कि आर्म्स का भय दिखाकर अपराधियों ने नकदी व मोबाइल की लूट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें