24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी रिफाइनरी में महिला सशक्तीकरण पर कार्यशाला का आयोजन

इंडियन ऑयल, बरौनी रिफाइनरी के अधिगम एवं विकास विभाग में एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण कार्यशाला फेमपावरमेंट का आयोजन किया गया.

बेगूसराय. इंडियन ऑयल, बरौनी रिफाइनरी के अधिगम एवं विकास विभाग में एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण कार्यशाला फेमपावरमेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन के भीतर समावेशिता के दृष्टिकोण को मजबूत करना था ताकि महिला कर्मचारी आत्मविश्वास और समान अवसर के साथ आगे बढ़ सकें. कार्यशाला का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायजादा, कार्यशाला की मुख्य अतिथि वक्ता मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन) मार्केटिंग अंजलि सिंह एवं महाप्रबंधक (अधिगम व विकास एवं कॉर्पोरेट संचार) पाइपलाइन वाई अर्चना, बरौनी रिफाइनरी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं महिला कर्मचारियों की उपस्थित में किया. महिला कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सत्य प्रकाश ने बरौनी रिफाइनरी और इंडियनऑयल मे पारिस्थितिकी तंत्र, के विकास को आगे बढ़ाने में महिला पेशेवरों की अभिन्न भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने महिला कर्मचारियों के दृढ़ संकल्प की सराहना की जिसके साथ वे चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा रही हैं. इस एक दिवसीय कार्यशाला का का प्रत्ययन निदेशक, मानव संसाधन रश्मि गोविल द्वारा दिया गया था. मौके पर मुख्य वक्ता अंजलि सिंह ने वर्तमान स्थिति और एक महिला कर्मचारी के कैरियर के दौरान आने वाली चुनौतियों और इससे निपटने के तरीकों को साझा किया. उन्होंने प्रतिभागियों से कार्यक्रम को अपने कौशल को बढ़ाने, आत्म-विश्वास का निर्माण करने और संगठनात्मक सफलता में सार्थक योगदान देने के लिए एक मंच के रूप में देखने का आग्रह किया. अर्चना जी ने सभी महिला कर्मचारी प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से उनके अनुभवों को साझा करने के लिए प्रेरित किया और निजी उदाहरणों के माध्यम से कार्यालय और घरेलू जीवन के बीच सामंजस्य बनाने की हिदायत दी. कार्यशाला में रिफाइनरी सहित पाइपलाइन और मार्केटिंग डिवीजन महिला कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई. इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य था महिला कर्मचारियों को सशक्त बनाना ताकि वे उज्ज्वल भविष्य को आकार दे सके. इसकी जानकारी देते हुए कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी रिफाइनरी इस प्रकार की नियमित कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है कि रिफाइनरी में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा, संयंत्र की सुरक्षा तथा पर्यावरणीय संतुलन सर्वोच्च बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel