छौड़ाही. कार्यकर्ता ही पार्टी और संगठन का सबसे मजबूत स्तंभ होते हैं. समर्पित कार्यकर्ताओं की पुंजी जिस भी दल और संगठन के साथ है. वह संगठन और पार्टी मिशन में हमेशा कामयाबी हासिल करती है. उक्त बातें चेरियाबरियारपुर जदयू विधानसभा संगठन प्रभारी सुबोध पटेल ने कही. वे छौड़ाही प्रखंड के मालपुर और सिंहमा पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. विधानसभा संगठन प्रभारी श्री पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र में चौरतरफा विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएम ने पिछले 15 वर्षो के कुशासन से कराह रहे बिहार को ना सिर्फ बाहर निकाला,बल्कि समाज के हर वर्गों के उत्थान के लिए न्याय के साथ विकास करने काम किया है. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश को बदहाली से विकास के रास्ते पर ले जानेवाली सरकार का काम हर घर पहुंचाकर विधासभा चुनाव में चलना है.कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि हम ऐसे इमानदार पार्टी के कार्यकर्ता हैं. जिसके नेता और प्रदेश का नेतृत्व संभाल रहे कप्तान के दामन में कोई दाग नहीं है, बल्कि ऐसे विकास पुरूष जिन्होंने सूबे के विकास और जनकल्याण के लिये अपना पुरा जीवन समर्पित कर दिया.पूर्व मंत्री श्रीमती वर्मा ने आगे कहा कि विकास और बिहार में परिवर्तन के नायक सीएम नीतीश कुमार के विजन को लेकर हमलोगों चुनाव मैदान में उतरना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है,और हम कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि आम लोगों तक विकास के एजेंडे को पहुंचायें. पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि सीएम ने महिलाओं के लिये ऐतिहासिक काम किया.यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. बिहार की महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पिछे नहीं है.अध्यक्षता मालपुर एवं सिंहमा पंचायत के अध्यक्ष क्रमशः रामशंकर महतो एवं ललन राम ने की,जबकि संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामनरेश आजाद ने की. बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को बेगूसराय नगर अध्यक्ष पंकज सिंह,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीताराम ठाकुर,वरिष्ठ जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा, संजय चौधरी, विनीत पासवान,चन्द्रशेखर महतो ने भी संबोधित किया. बूथ स्तरीय सम्मेलन में जदयू नेता महेश कुशवाहा, प्रदीप ठाकुर, मो.शाकिब आलम, मनोरंजन पौद्दार उर्फ मुन्ना पौद्दार चिंकु सिंह, मो.जब्बार आलम, दिलीप चौरसिया, रामदेव महतो समेत दर्जनों महिला पुरूष कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

