13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज रोजगार के क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं महिलाएं : मनोज

महिला सशक्तीकरण योजना की जानकारी हर महिला तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को फफौत एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में महिला जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

खोदावंदपुर. महिला सशक्तीकरण योजना की जानकारी हर महिला तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को फफौत एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में महिला जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फफौत महावीर मंदिर परिसर एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मटकोरा टोला में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी.इस कार्यक्रम में जीविका के परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार कर्ण ने नीतीश सरकार की पूर्ण नशाबंदी योजना, बालिका पोशाक योजना, बालिका साइकिल योजना, जीविका योजना, लघु उद्योग योजना आदि योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी.

संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को दी गयी सरकार की योजनाओं की जानकारी

उन्होंने सरकार की इन योजनाओं से जुड़कर इसका लाभ उठाने की सलाह भी दिया. जीविका परियोजना प्रबंधक ने महिला आरक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि आज महिलाएं नौकरियों एवं रोजगारों के क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. जीविका से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना की सराहना की. मौके पर प्रखंड क्षेत्रीय समन्वयक चन्दन कुमार राय, जीविका सीएफ रीना कुमारी, नारी शक्ति सीएलएफ की अध्यक्ष सुनीता कुमारी सहित सैकड़ों जीविका दीदीयां शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel