26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

बारिश के साथ ही प्रखंड मुख्यालय का खेल मैदान हुआ झील में तब्दील

प्रखंड क्षेत्र में मानसून के आगमन से मूसलाधार बारिश और ठंडी हवा के होने से जहां एक तरफ लोगो को गर्मी से राहत मिल रहा है.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में मानसून के आगमन से मूसलाधार बारिश और ठंडी हवा के होने से जहां एक तरफ लोगो को गर्मी से राहत मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलजमाव होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इलाके के गढ्ढे व सड़कों पर पानी रहने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. बताते चलें कि दियारा क्षेत्र के पांच पंचायत में बाढ़ जैसा माहौल उत्पन्न हो गया है. तो शेष तेरह पंचायत जलजमाव की मार झेल रहा है. क्षेत्र में जल निकासी की विकट समस्या है सभी जगह सड़कों पर एक फिट तो कहीं एक फीट से अधिक पानी लग गया है. प्रखंड कार्यालय के प्रांगण का खेल मैदान झील में तब्दील हो गया है. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया गया है, लेकिन संवेदक व पदाधिकारी के लापरवाही व मनमानी के कारण खेल मैदान झील में तब्दील हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में करीब अठृठारह लाख रुपये से खेल मैदान का निर्माण किया गया था, जिस खेल मैदान के पश्चिम में प्रखंड मुख्यालय तो उत्तर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वही दक्षिण में बीआरसी व मनरेगा कार्यालय तो पुरब में कृषि भवन अवस्थित है,लेकिन पहली ही बारिश में वह झील बन गया.शारीरिक फिटनेस के लिए बना रनिंग ट्रैक का कोई अता पता नहीं चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

वोटर अधिकार यात्रा

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से किसको मिलेगा फायदा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub