बेगूसराय. एसएच-55 पर हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हरदिया चौक के समीप की है. मृतक छात्र नयागांव थाना क्षेत्र के मथार दियारा गांव के रहने वाले ललन यादव का पुत्र कौशल कुमार (20 वर्ष) है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है. कौशल कुमार अपने दोस्त लखनपुर निवासी चंदन कुमार के साथ आरसीएस कॉलेज मंझौल में बीए पार्ट-2 की परीक्षा देने जा रहा था. घटना के प्रत्यक्षदर्शी मंजेश कुमार ने बताया कि मैं भी बाइक से ट्रक के पीछे चल रहा था. कौशल कुमार और चंदन कुमार एक ही बाइक से जा रहा था. वह भी बिल्कुल साइड में जा रहा था. इसी दौरान सामने से चार लड़की पैदल और दो लड़की साइकिल से आ रही थी. लड़कियों ने अचानक रोड क्रॉस करने के लिए चकमा दे दिया. जिसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार दोनों गिर गया. जिसमें चंदन सड़क के दूसरी और गिरा, जबकि कौशल ट्रक के नीचे चला गया. जिसमें ट्रक का पीछे वाला चक्का शरीर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई. साथ में जा रहे चंदन कुमार ने बताया कि फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने जा रहे बाइक कौशल चला रहा था. इसी दौरान लड़की को बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट हो गया.घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर इस घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

