14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़कों पर जलजमाव से लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

मंगलवार से जारी भारी वर्षा से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर भीषण बारिश के कारण झील का नजारा देखने को मिल रहा है.

नावकोठी. मंगलवार से जारी भारी वर्षा से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर भीषण बारिश के कारण झील का नजारा देखने को मिल रहा है. मुहल्ले की गली, सड़क के किनारे गड्ढे और सड़कों पर जलजमाव से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बारिश के पानी से निचले इलाके नाले,गड्ढे सब जलमग्न हो गये हैं. बारिश के कारण आम लोगों को दिनचर्या के कार्यों के निबटाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पशुचारे के लिए मवेशी पालकों को दिक्कत का सामना है.बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है. जगह जगह बिजली के पोल धराशायी हो गया है.पेड़ पौधे के गिरने से तार टूट गयी है. लगातार हो रही वर्षा से जलजमाव की समस्या पैदा हो गयी है. सड़कों के साथ घर और आंगन में भी जलजमाव हो गया है.मुहल्ले की स्थिति नारकीय हो गयी है. स्कूलों में भी जलजमाव है.पीएचसी नावकोठी परिसर में जलजमाव से मरीजों के आने जाने में कठिनाई उत्पन्न हो गयी है. स्कूल के प्रांगण भी जल मग्न है.पहसारा बगरस पथ के बगरस चौक से स्लुईश गेट तक घुटना भर पानी जमा है. पहसारा बांध के नीचे सड़क में जलजमाव है.इस पर पर पैदल चलना भी मुमकिन नहीं है. वहीं वृन्दावन दुर्गा स्थान से डफरपुर पश्चिम जाने वाली सड़क, नावकोठी के सीता राम पुस्तकालय चौक,बाजार स्थित शिव मंदिर से राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल के घर तक, मुस्लिम मुहल्ले में भोला साह घर से स्व लक्ष्मी चौधरी द्वार तक तो जल जमाव से मुख्य बाजार आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बाजार आने जाने में भी ग्राहकों को भारी समस्या हो गया है.विष्णुपुर के वार्ड और तीन और चार इमामवाड़ा टोला, आंगनबाड़ी केंद्र 70,सैदपुर के वार्ड 07 रामदेव महतो के घर के निकट घुटनों तक पानी जमा है. सब्ज़ी की खेती चौपट हो गयी है.खेतों में एक फीट तक पानी जमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel