बेगूसराय. नाइस स्पोर्ट्स क्लब रतनपुर के तत्वावधान में शहीद सुमन कुमार की स्मृति में आज से रतनपुर मध्य विद्यालय के मैदान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय वाॅलीबाॅल लीग मैच का आयोजन हो रहा है. इसकी जानकारी नाइस स्पोर्ट्स क्लब रतनपुर के अध्यक्ष व पूर्व महापौर संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिया.इस अवसर पर क्लब के सचिव रामनारायण सिंह, कृष्ण कुमार , राष्ट्रीय खिलाड़ी शंभू कुमार आदि मौजूद थे. पूर्व महापौर संजय कुमार ने कहा कि स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना वर्ष 1990 में की गयी थी.इसी क्लब के वाॅलीबाॅल खिलाड़ी सुमन कुमार बिहार पुलिस में सेवा के दौरान वर्ष 2007 में मलकपुर जमुई में शहीद हो गये.शहीद सुमन कुमार को याद करने हेतु हर वर्ष वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.इस वर्ष 24 मई से 25 तक प्रतियोगिता आयोजित होगी.जिसमें कुल छह टीम भाग ले रही है. आज ग्रूप ए में रतनपुर टीम, भागलपुर टीम और पनहांस टीम क्रमशः पीसीएम, बीहट और तेघरा के साथ टाइम मैच खेंलेंगे. फिर चार बजे से लीग मैच शुरु होगा. जिसमें रतनपुर की टीम और पनहांस की टीम के बीच मुकाबला,बीहट की टीम का तेघरा टीम के साथ, पनहांस की टीम का भागलपुर टीम से मुकाबला होगा.वहीं टीसीएम की टीम का तेघरा टीम से, रतनपुर की टीम का भागलपुर टीम के टीम से और पीसीएम का बीहट के टीम के साथ मुकाबला होना है.चार बजे अपराह्न से लेकर नौ बजे तक मैच का आयोजन होगा.सभी मैच एक एक घंटे का निर्धारित होगा. फिर 25 मई को सेमीफाइनल व फाइनल मैच आयोजित होंगे.विदित हो कि खेल के मामले में रतनपुर काफी प्रसिद्ध है.नाइस स्पोर्ट्स क्लब के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी आज देश में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहें हैं. जिनमें राजीव गौतम,जलज कुमार स्टेशन मास्टर,मनीष कुमार मन्ना एलआइसी डीओ के पद पर पहुंचे हैं.वहीं सुधांशु कुमार,अभय कुमार,दीपक कुमार सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. नीतीश कुमार बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हैं,शंभू कुमार अकाउंटेंट जनरल के पद पर कृष्ण कुमार व अमर कुमार सचिवालय पटना वहीं अनिल कुमार अभिषेक कुमार रेलवे में कार्यरत हैं. मनीष कुमार, अमित कुमार, नवीन कुमार बिहार पुलिस में ,सिकंदर कुमार,रजत कुमार, रुपेश गौतम और अतुल कुमार इंडियन आर्मी में हैं.नीतीश कुमार हाई स्कूल टीचर,शुभम कुमार वाॅलीबाॅल कोच,रुपक कुमार व सोनू कुमार फिजिकल शिक्षक तथा शुभम कुमार एग्रीकल्चर सुपरवाइजर हैं. वहीं विश्वम कुमार फायर ब्रिगेड व सिद्धांत कुमार वन विभाग में कार्यरत हैं. सचिव रामनारायण सिंह ने कहा कि रतनपुर से पूरे जिले में खेल का विकास हुआ है.पढाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है खेल से सिर्फ शारीरिक मजबूती ही नहीं मिलती बल्कि मानसिक रुप से भी खिलाड़ी मजबूत बनते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है