गढ़पुरा. धरमपुर पीडब्लू डी से एकम्बा चौक तक का जर्जर सड़क पर बने गड्ढे में बिना मेटल भरे ही संवेदक गुरुवार को पीसीसी ढलाई का काम शुरू करना चाहा. लेकिन ग्रामीणों ने उस पर रोक लगा दिया. बताते चलें कि इसी सड़क का एक दशक पूर्व पीसीसी ढलाई किया गया था लेकिन घटिया सड़क निर्माण के कारण महज तीन माह में ही सड़क पूरी तरह से टूट गया था जिसका कभी भी मेंटेनन्स नही हुआ था. इसी से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. गुरुवार को एकम्बा चौक के समीप तैयार मशाला से भरा दो ट्रक रुका. इसके उपरांत मौके पर मौजूद कर्मी एवं कुछ मजदूर धरमपुर जाने बाली सड़क का ढलाई करने की बात कहा. इस दौरान ग्रामीण उमेश राउत, रामबदन मेहता, एकम्बा के नीरज कुमार, वार्ड 04 धरमपुर के वार्ड सदस्य पानालाल पासवान समेत कई लोगों ने सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे को बिना भरे एवं सड़क पर जमे मिट्टी को साफ करने के बाद ही सड़क ढलाई करने को कहा. इस दौरान संवेदक के मुंशी के द्वारा उसी जगह ढलाई करने की जिद्द भी की गई थी लेकिन ग्रामीणों के बिरोध बाद तैयार मशाला की दोनों गाड़ी धरमपुर पीडब्लूडी के तरफ पहुंचकर वहां से ढालाई शुरू किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सड़क ढलाई में जीरा गिट्टी का प्रयोग किया गया है. इससे सड़क ढलाई किया जायेगा तो यह काफी कमजोर होगा. दूसरे दिन से इस गिट्टी से सड़क नही बनाने का मांग ग्रामीणों ने किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक लूट खसोट कर काम करना चाहता है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक कहां से मशाला बनाकर लाता है उसमें मिट्टी मिलाता है या बालू यह तो पता ही नही चलता है. इसकी गुणबत्ता की जाँच होनी चाहिये. इधर ग्रामीण सड़क योजना के एसडीओ ने बताया कि सड़क ढलाई में पांच इंच मोटा एवं मशाला में 10 प्रतिशत जीरा और 90 प्रतिशत मोटा गिट्टी डालना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

