26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : संजात पंचायत में सरकार भवन के स्थान को लेकर ग्रामीणों का अनशन हुआ शुरू

संजात पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार से संजात गांव के दर्जनों ग्रामीण अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये हैं.

भगवानपुर. संजात पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार से संजात गांव के दर्जनों ग्रामीण अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. अनशनकारियों का आरोप है कि पंचायत मुख्यालय में भूमि उपलब्ध रहने के बावजूद पंचायत सरकार भवन का निर्माण हरिचक गांव के वार्ड संख्या 12 में कराया जा रहा है, जो न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि जनहित के भी खिलाफ है. ग्रामीणों ने बताया कि वे 17 अप्रैल से ही अंचल कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक कई बार आवेदन देकर भवन निर्माण को पंचायत मुख्यालय में कराने की मांग कर चुके हैं. वे स्वदेह उपस्थित होकर भी अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में होना चाहिए ताकि समस्त पंचायतवासियों को इसका लाभ मिल सके. प्रशासन की अनदेखी से क्षुब्ध होकर अब गांववाले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं और कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे डटे रहेंगे. मौके पर श्री चरण शर्मा, देव बालक चौधरी, श्याम किशोर मिश्रा, किशनंदन चौरसिया, राजेश कुमार ईश्वर, संतोष चौरसिया, पंकज कुमार साह, श्रीराम रजक, नील मणि पिन्टु सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel