10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर युवक का हथियार लहराता वीडियो हुआ वायरल

क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीते कुछ महीने के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हत्या, लूटपाट सहित शादी समारोह के दौरान युवको के द्वारा हथियार का प्रदर्शन करना जैसे आम बात हो गई है.

चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीते कुछ महीने के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हत्या, लूटपाट सहित शादी समारोह के दौरान युवको के द्वारा हथियार का प्रदर्शन करना जैसे आम बात हो गई है. प्रशासनिक सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर मजे लूट रहे हैं. अपराधी इतने बेख़ौफ़ हो गये हैं कि लगातार उनके द्वारा ना सिर्फ हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है. बल्कि उसका वीडियो बनाकर इन्टरनेट शोसल मीडिया पर वायरल कर प्रशासन को खुली चुनौती भी पेश किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 कोरजाना गांव से सामने आ रहा है. जिसमें एक युवक का हथियार लहराते हुए वीडियो शोसल मीडिया पर प्रदर्शित हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक प्रखंड क्षेत्र विक्रमपुर पंचायत के वार्ड 03 निवासी मनोज शर्मा का पुत्र लक्ष्मण शर्मा बताया जा रहा है. हालांकि क़ौमी तंजीम इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि जिला प्रशासन इस तरह के आपराधिक मामलों में काफ़ी सख्त है. बावजूद इसके लोग कानून को हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार कई तस्वीरें सामने आ जाती हैं. जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं. बीते दिनों भी इसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के विदेशीटोल सहित भगवानपुर एवं छौड़ाही प्रखंड सहित कुछ और क्षेत्र से इस तरह का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराधी जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं. वर्तमान समय में खासकर किसी त्योहार या अन्य दिनों के किसी खास मौके पर युवाओं के द्वारा हथियार लहराते हुए पार्टी मनाने का वीडियो बराबर सामने आता है. जबकि कई मामलों में पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है. अब देखना है कि इस मामले में पुलिस कब तक कार्रवाई करती है. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया वायरल विडियो की जांच की जा रही है. प्राथमिकी अंकित कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel