13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेघड़ा पंचायत उपचुनाव में चार पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन

तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत पंचायत उपचुनाव निर्णायक दौर में पहुंच चुका है. 25 जून बुधवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 18 से मनोहर कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत पंचायत उपचुनाव निर्णायक दौर में पहुंच चुका है. 25 जून बुधवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 18 से मनोहर कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. जिस वजह से सुनीता कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हो गयी. बताते चलें कि सुनीता कुमारी क्षेत्र संख्या- 18 के वर्तमान जिला परिषद सदस्य स्व शिवचंद्र महतो की पत्नी हैं. संदेहास्पद रूप से सड़क दुर्घटना में उनकी मौत के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना था. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया में सुनीता देवी के बाद मनोहर कुमार ने भी जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 18 के लिए नामांकन किया था. बताते चलें कि नामांकन के बाद सुनीता कुमारी ने भाजपा की सदस्यता ली थी और इधर तेघड़ा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष मनोहर कुमार ने भी नामांकन कर चुके थे. जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा और अन्य स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता व अन्य अनुसांगिक संगठन के पहल पर मनोहर कुमार ने भाजपा समर्थित जिला परिषद उम्मीदवार सुनीता कुमारी के समर्थन में नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा समर्थित पार्टी नेत्री सुनीता कुमारी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से निर्विरोध निर्वाचित हुई. मनोहर कुमार द्वारा नामांकन वापसी का पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जिसे औपचारिक जांच के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी द्वारा विधिसम्मत रूप से स्वीकृत कर लिया गया. फलस्वरूप सुनीता कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 सुनीता कुमारी, ग्राम कचहरी पंच पद (2 पद) अनीश कुमार, बंटी कुमार एवं वार्ड सदस्य (बरौनी-2 पंचायत, वार्ड संख्या 13) अंजू देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये. साथ ही उन्होंने बताया कि 21 से 23 जून 2025 तक चले नामांकन के पश्चात 24 जून को सभी 15 वैध नामांकन पत्रों की समीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में पूर्ण की गई. इस प्रक्रिया को सुचारु एवं नियमानुसार संचालित करने में निर्वाचन कार्यालय के कर्मठ कर्मियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही. विशेष रूप से निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ एमामुल हक ने प्रशासनिक समन्वय, अभिलेख संधारण एवं प्रत्याशियों के सहयोग में अत्यंत सक्रिय योगदान दिया, जिससे संपूर्ण प्रक्रिया निर्बाध रही.

तेघड़ा प्रखंड पंचायत उपचुनाव में मात्र दो पदों के लिए होगा मतदान

निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने बताया कि तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मात्र दो पदों के लिए मतदान 09 जुलाई को होगा. जिसमें ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए पतिराम महतो, अविनाश कुमार, योगेन्द्र ठाकुर, महेश्वर साह, रंजीत कुमार चौधरी ने नामांकन किया है. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद धनकौल वार्ड 08 – मुकेश पासवान, सुजन सहनी, गौड़ा 01 वार्ड 07–निभा देवी, नीलू देवी, भविता देवी ने नामांकन किया है. एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा कि तेघड़ा पंचायत उप-चुनाव 2025 में अब तक चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा हो चुकी है, जो लोकतांत्रिक सहभागिता व निर्वाचन प्रणाली की पारदर्शिता को दर्शाता है. प्रशासन शेष पदों के लिए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण रूप से तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel