13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस के द्वारा एनएच- 31 स्थित स्टेशन चौक से 13.5 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा एनएच- 31 स्थित स्टेशन चौक से 13.5 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से शराब की खेप धंधेबाज के द्वारा लाया जा रहा है. जिस सूचना पर स्टेशन चौक के समीप सर्च अभियान चलाया गया. जिस दौरान एक ट्रॉली बैग को दो व्यक्ति द्वारा स्टेशन की ओर से लाया जा रहा था. संदिग्ध होने पर उसे पुलिस के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस को देख दोनों भागने लगे. जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया. बैग की तलाशी लेने पर उस बैग से 13.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनियां वार्ड 28 निवासी स्व जगदीश यादव के पुत्र रविन्द्र यादव एवं छोटी बलिया मौलानाचक वार्ड 10 निवासी रामबालक साह के पुत्र सोनु कुमार के रूप में हुई है. दोनों धंधा है बज पर कांड संख्या 260/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel