गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के भंसी बुढ़िया गाछी से भंसी गांव जाने बाली मोड़ के निकट बुधवार को जीविका दीदी से दो लाख रुपया लूटकर आराधी फरार हो गया. घटना मंगलवार दिन के करीब 3:45 बजे की बताई जा रही है. घटना के संबंध में दुनही निवासी स्व अंगद मुखिया की पत्नी सुरबाला देवी ने बताया कि हमलोग कैलाश जीविका स्वयं सहायता समूह की दो अन्य महिला जो गांव के शंकर साहनी की पत्नी नुनुवती देवी एवं कन्हैया सहनी की पत्नी रंजना देवी.
भंसी बुढ़िया गाछी से भंसी गांव जानेवाले मोड़ के निकट की घटना
गढ़पुरा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से चार दीदी के ऋण के लिए दो लाख रुपया निकालक इ- रिक्शा से हम तीनों भंसी होते अपने घर दुन्ही जा रही थी. इसी बीच भंसी गांव से पहले चिमनी बाले मट्टी के टीला के समीप लगे जेसीबी के निकट इ- रिक्शा साइड कर रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो अपराधी झपट्टा मारते हुए रुपए से भरा थैला लेकर गढ़पुरा बाजार की तरफ भाग निकला. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भी शोर मचाना आरम्भ किया तब तक अपराधी तेज गति से बाइक लेकर फरार हो गया.सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद पीड़ित जीविका दीदी ने घटना की जानकारी गढ़पुरा थाना पुलिस को दिया जिसके बाद थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उमेश पाल दल बल के साथ पीड़ित महिलाओं को लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ किया. इसके उपरांत पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक गढ़पुरा शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालकर उससे साक्ष्य जुटाने लगी हुई है. इधर घटना के बाद पीड़ित महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

