12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलने के दौरान दो सगे भाइयों की मौत, दो बेहोश

पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर में शुक्रवार की शाम शौचालय की निर्माणाधीन टंकी की सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो भाइयों की मौत हो गयी. वहीं, दो लोगों की तबीयत बिगड़ गयी.

नावकोठी (बेगूसराय). पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर में शुक्रवार की शाम शौचालय की निर्माणाधीन टंकी की सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो भाइयों की मौत हो गयी. वहीं, दो लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. मृतकाें में रामबदन महतो के पुत्र देवेंद्र महतो (26 वर्ष) तथा इंदल महतो उर्फ राजा कुमार (30 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, पवन कुमार तथा अमित कुमार की तबीयत खराब हो गयी, दोनों मृतकों के चचेरे भाई हैं. बताया जाता है कि पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर वार्ड आठ में रामबदन महतो के घर में शौचालय की टंकी की ढलाई की गयी थी. शुक्रवार को चारों भाई उसी टंकी की सेंटरिंग खोल रहे थे. इसके लिए इंदल तथा देवेंद्र चेंबर हटाकर उसके अंदर गये थे. काफी देर तक जब कोई आवाज या हरकत नहीं हुई, तो पवन और अमित भी अंदर गये. वहां देखा कि दोनों भाई बेहोश पड़े हैं. शोर मचाते हुए उन्होंने बेहोश पड़े भाइयों को निकालना चाहा, तो खुद भी बेहोश होकर गिर पड़े.इसी दौरान शोरगुल होने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हुई. इसके बाद चारों काे बाहर निकाला गया, तो पहले अंदर गये दोनों सगे भाई दम तोड़ चुके थे. वहीं बेहोशी की अवस्था में दोनों चचेरे भाइयों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद देवेंद्र की पत्नी रेणु देवी, इंदल की पत्नी सोनी देवी, मां तारा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इंदल के दो पुत्र एवं देवेंद्र की दो पुत्रियां है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel