बेगूसराय. मेघराज मेमोरियल बीएड कॉलेज, फुलवड़िया में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के सचिव नवीन कुमार ने पौधे लगाए. इस अवसर पर उन्होंनें कहा- वृक्ष हमारे पर्यावरण की आत्मा है. वृक्षों के बिना हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ नहीं रख सकते है. यदि हमें अपने पर्यावरण को बचाना है, हम सभी को अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं (रितु, शादमा, सुषमा, मुस्कान, अमृति, वर्षा, वंदना, प्रीति, अश्विनी, नीतिश, प्रिंस, स्वपनिल एवं अन्य सभी प्रशिक्षुओं) ने स्वयं विभिन्न प्रकार के पौधे लाकर महाविद्यालय परिसर में लगाए. विभिन्न अध्यापकों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षुओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाई और वृक्षसेवां करोति की कसमें भी खायी. इस कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के सदस्य शशांक शेखर, सुमन शेखर , श्रेया, सहायक प्रो॰ आशीष, संदीप कुमार, मोनी कुमारी, रितेश कुमार, अमरेश कुमार गौतम, कमलेश प्रजापति, रूपेश कुमार, राहुल कुमार सहित सहायक कर्मी संजीव कुमार कर्ण, नवीन कुमार, अरविंद कुमार, अनिल, चंदन, दिलीप सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

