बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भगाई गयी किशोरी के साथ बेगूसराय स्थित एक होटल से एक महिला सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि खगडिया जिला के चौथम थाना क्षेत्र की एक लडकी डंडारी जा रही थी. इसी क्रम में लखमिनियां स्टेशन चौक के समीप से तीन व्यक्ति बहला-फुसला कर बेगूसराय लेकर चला गया. जिसे त्वरित कार्यवाई करते हुये छापेमारी कर बेगूसराय स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति में मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी निवासी रामनाथ साह के पुत्र धीरज कुमार, बलिया थाना क्षेत्र के लाल दियारा निवासी राजेंद्र ठाकुर का पुत्र कारेलाल ठाकुर एवं परिहारा थाना क्षेत्र के सांखू निवासी हलखोरी महतो की पत्नी रानी देवी को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में पुलिस अधिकारी निशा कुमारी एवं राजेश्वर पंडित शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

