साहेबपुरकमाल. हम प्रखंड अध्यक्ष संदलपुर निवासी राकेश हमदम उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर हत्याकांड मामले का फरार चल रहे 10-10 हजार रुपये का इनामी तीन अभियुक्तों ने पुलिस दबिश के कारण गुरुवार को बेगूसराय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि विगत 24 मई 2025 को बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर हम नेता राकेश का अपहरण कर हत्या कर दिया था. जिसमें पीड़ित परिवार के आवेदन पर डब्लू यादव सहित 11लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में ही 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि 04 आरोपी लगातार से फरार चल रहा था. जिसमें एक मुख्य आरोपी 50 हजार रुपये का इनामी डब्लू यादव यूपी में पुलिस एन्काउंटर में मारा गया. शेष तीनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार रुप से छापेमारी कर रही थी. इसी पुलिस दबिश के कारण ज्ञान टोल निवासी उमा यादव, टिक्कर यादव और परशुराम कुमार ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

