मंझौल. मंझौल निवासी मोती राजक के पुत्र आजाद कुमार ने बुधवार की रात में दुकान में चोरी का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी संख्या 85/25 दर्ज कराते हुए तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपियों में गांधी टोला मंझौल निवासी स्वर्गीय जगदर महतो के पुत्र श्रीराम कुमार, सुरेश महतो के पुत्र सुधांशु कुमार तथा मनोज महतो के पुत्र अजय महतो शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की रात में दुकान का वेंटीलेटर तोड़कर सुधा के दुकान से पान मसाला, नगद 200 रूपया, दही, मिठाई, पेड़ा, कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट आदि सामान गायब कर दिया गया था. पुलिस ने तत्परता के साथ तीनों अभियुक्तों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि अभियुक्त श्रीराम कुमार के यहां से पान मसाला तथा अजय कुमार के पास से मिठाई, पेड़ा, रसगुल्ला आदि सामान बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

