9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज में शिक्षक से अधिक कोई पूज्य नहीं : अविनाश शास्त्री

उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौड़ा में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया.

तेघड़ा. उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौड़ा में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रवाद में शिक्षकों की भूमिका विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मंजू कुमारी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ शैक्षिक परिषद के जिला संयोजक अविनाश शास्त्री ने कहा कि शिक्षक की वृति केवल जीविका का साधन नहीं बल्कि शिक्षकों के ऊपर समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित युवा पीढ़ी को तैयार करना है. अगर समाज का युवा समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित नहीं है तो इसका अर्थ है कि शिक्षक अपनी भूमिका का निर्वहन नहीं कर रहे. विश्व के बदलते परिवेश में भारत के शिक्षकों के लिए यह चुनौती भरा समय है कि वह अपने छात्रों को अपने समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव कैसे उत्पन्न करें. वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ प्रखंड सचिव रवि कुमार ने कहा कि डॉक्टर, वकील, कलाकार यह सभी हमारे समाज को दिशा और दशा देते हैं परंतु इन सबों को दिशा और दशा देने का काम एक शिक्षक करते हैं इसलिए शिक्षक बाकी अन्य कार्यों को करने वाले की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण एवं पूज्य हैं. इतिहास शिक्षिका मधु कुमारी ने कहा कि वैदिक कालीन इतिहास में राजा से अधिक योग्य गुरु होते थे साथ ही राज्य में राजा से अधिक सम्मान गुरु का होता था. चंद्रगुप्त मौर्य की सभा में चाणक्य अरस्तु यह प्रमाण प्राप्त होता है. दक्षिण माला को शिक्षक धर्मवीर कुमार शशि कुमार रूपम कुमारी आदि ने संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस की गरिमा एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. दर्शन माला में पत्र गोविंद कुमार एवं छात्र अंशु कुमारी को विशिष्ट वचन के लिए सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर शिक्षक कन्हैया कुमार, मनीष कुमार, अमितेश कुमार, चंदा कुमारी, पूजा कुमारी, बेबी कुमारी, बसंत कुमार एवं नीतू कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel