तेघड़ा. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र स्तर पर नियुक्त पर्यवेक्षकों के लिए बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अटल कलाम भवन तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय में किया गया. यह कार्यक्रम निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ. प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर एमामूल हक ने किया. उन्होंने पर्यवेक्षकों को मतदान केंद्र से संबंधित दायित्वों के साथ-साथ बीएलओ कार्यों की निगरानी एवं प्रपत्र 6, 7, 8 की प्रक्रिया पर विस्तृत तकनीकी जानकारी प्रदान की. वहीं पर्यवेक्षकों को प्रपत्र 6 के माध्यम से बीएलओ द्वारा जोड़े जा रहे नए मतदाताओं का स्थल सत्यापन करने, मृत्यु पर आधारित विलोपन (प्रपत्र 7) की समीक्षा करने, किसी भी मतदान केंद्र पर प्रपत्र 6 की अत्यधिक प्रविष्टि होने की स्थिति में सघन जांच करने एवं मतदान केंद्रवार वास्तविक मतदाता संख्या एवं नाम हटाने या जोड़ने की निगरानी अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रशिक्षण में यह भी निर्देशित किया गया कि सभी पर्यवेक्षक अपने अपने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत, शेड आदि की स्थलीय समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. वहीं समीक्षा उपरांत तैयार किया गया प्रतिवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, ताकि जहां-जहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को आवेदन भेजने की प्रक्रिया की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है