बेगूसराय. रविवार को भी 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ का सातवां दिन हड़ताल जारी रहा. हड़ताली सभा की अध्यक्षता नवीन कुमार शर्मा के द्वारा किया गया. उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बोले की कर्मचारी का तीन सूत्री मांग श्रम अधिनियम के तहत वेतन एवं अन्य सुविधा दिया जाये, प्रत्येक माह वेतन देने का समय निर्धारित किया जाय, साथ ही 102एंबुलेंस कर्मचारी को पे स्लिप प्रत्येक माह दिया जाए एवं गाड़ी खराब होने पर समय से एंबुलेंस ठीक करवाया जाए एवं एंबुलेंस खराब अवधि का वेतन चालक एवं ईएमटी को दिया जाए. सभी 102 एंबुलेंस कर्मचारी का कहना है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा. हड़ताली सभा में लाल बाबु पासवान, मनोज कुमार पासवान, बादल कुमार, संदीप कुमार, अंकित कुमार सिंह, धीरज कुमार, विक्रम कुमार यादव, अमरजीत कुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार, ऋषिकेश कुमार अन्य 102 एंबुलेंस कर्मचारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

