25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रोग्राम से बच्चों का होता है मानसिक व बौद्धिक विकास

शहर के सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश पार्टी का आयोजन किया गया.

बेगूसराय. शहर के सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों को लाइफ स्किल की ट्रेनिंग दी गई. इस प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों को खेल के साथ-साथ अन्य कई माध्यमों से बच्चों को जागरूक किया गया. विद्यालय के प्रांगण को विभिन्न रंगों के छाते से सजाया गया. विद्यालय में टर्पॉलिन पूल बनाकर बच्चों को स्विमिंग की ट्रेनिंग दी गई. सभी बच्चे विद्यालय में समर इयर ड्रेस, चश्में और टोपी में दिखे. पूरा विद्यालय हर्षोल्लास के वातावरण में डूबा था. प्राइमरी विंग शहीद भगत सिंह के बच्चों ने कुकिंग विदाउट फायर में विभिन्न तरह व्यंजन तैयार किए. जिसमें सभी शिक्षिकाओं और बच्चों के माताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा. अगर किसी के घर में तबीयत खराब है तो वह आग का प्रयोग किए बिना ही व्यंजन बना सकते हैं. इससे बच्चों में क्रिएटिविटी और स्किल डेवलपमेंट होता है. कक्षा तीन, चार और पांच के भाभा, इंदिरा, निराला और टैगोर हाउस के बच्चों में कुकिंग प्रतियोगिता हुई. जिसमें बच्चों ने विशेष व्यंजन बनाए गये. इस भव्य समारोह में विद्यालय के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह और प्रशासिका नम्रता सिंह भी मौजूद थे. विद्यालय के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है.उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ज्यादा जरूरी बच्चों में संस्कार देना है. उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी लोग महान हुए हैं वे सब महान कार्य किए हैं. उन्होंने बच्चों को यह भी बताया है कि आप जिनका भी काम करें निःस्वार्थ करें और सेवा भाव से करें. आप जीवन में कोई भी गलत काम नहीं करेंगे तो भगवान भी आपका बुरा नहीं होने देंगे. उन्होंने विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर बच्चों को शपथ दिलाया और कहा कि आप कभी नशा का सेवन नहीं करेंगे. इस प्रोग्राम में कक्षा छह से आठ के सभी बच्चे अलग-अलग थीम में दिखे. वहीं हमारे विद्यालय की छात्राओं ने टीम वर्क के माध्यम से एकता दिखाई. कक्षा दस की छात्राओं ने साइंटिस्ट बनाकर उनके कार्य के बारे में बताया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या अनीता तलवार तथा पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रिषिका राज ने सभी बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रोग्राम के सफल आयोजन पर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

महाराष्ट्र की राजनीति

राज और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने से महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या असर होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel