11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिस्तौल लहराते सरपंच के पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने विष्णुपुर के सरपंच पुत्र को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि विष्णुपुर पंचायत के सैदपुर वार्ड संख्या 05 से नावकोठी पुलिस ने सरपंच सारो देवी के पुत्र संजय पासवान उर्फ सन्नी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है.

नावकोठी. पुलिस ने विष्णुपुर के सरपंच पुत्र को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि विष्णुपुर पंचायत के सैदपुर वार्ड संख्या 05 से नावकोठी पुलिस ने सरपंच सारो देवी के पुत्र संजय पासवान उर्फ सन्नी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि संजय पिस्तौल हवा में लहराकर आसपास के लोगों के साथ बदसलूकी कर रहा है.

मोबाइल फोन पर सूचना मिलने पर पहुंची थी पुलिस

सूचना के सत्यापन हेतु सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को दलबल के साथ सूचना स्थल पर भेजा गया. सूचना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस पदाधिकारी ने लुंगी, गंजी में एक युवक को हाथ में पिस्तौल लिए देखा. पुलिस पदाधिकारी को देख कर वह भागने लगा. पुलिस के जवान ने उसे खदेड़ कर गिरफ्त में ले लिया. उसके पास के पिस्तौल को जब्त किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में उपस्थापित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel