बेगूसराय. नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर के द्वारा मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में सफाई कार्य की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में वार्डों में सफाई का कार्य लगातार कराने तथा स्वच्छता मित्र की संख्या बढ़ाकर दो-तीन सटे वार्डों के स्वच्छता मित्र को लगाकर अभियान के तहत वार्डों में सफाई कार्य कराने का निदेश दिया गया. उक्त अभियान के लिए रोस्टर बनाने का निदेश सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी द्वय को दिया गया. इसके अतिरिक्त प्राथमिकता के आधार पर बरसात के पूर्व शेष बचे नालों या जाम नालों की सफाई का निदेश सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी द्वय को दिया गया. साथ ही वार्डों में जिन नालों की सफाई कार्य नहीं कराया जा सका है. उसकी सूची बनाकर कार्यालय को उपलब्ध कराने निदेश वार्ड जमादार एवं प्रभारी सफाई निरीक्षक को दिया गया. बैठक में सभी स्वच्छता मित्र, जमादार एवं प्रभारी सफाई निरीक्षक का आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ कार्ड बनाने का निदेश दिया गया. प्रधान सहायक एवं रोकड़पाल को सफाई कार्य में प्रयुक्त होने वाले आवश्यक वाहन, सामग्री का क्रय करने का निदेश दिया गया. साथ ही स्वच्छता मित्र को ड्रेस उपलब्ध कराने तथा सफाई कार्य में प्रतिनियुक्त सभी स्वच्छता मित्र के दैनिक पारिश्रमिक के भुगतान के बाद कार्यालय कर्मी का वेतन भुगतान करने का निदेश दिया गया. बैठक में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार व अनुराग कुमार, सहायक अभियंता राम कुमार उत्तम, कनीय अभियंता राजीव सिंह, प्रधान सहायक रंजीत कुमार, प्रभारी सफाई निरीक्षक अजय कुमार व दिलीप मल्लिक सहित सभी जमादार एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

